अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, दिल्ली सरकार और दिल्ली विकास प्राधिकरण ने आज यमुना नदी पर पर्यावरण के अनुकूल यात्री नौका सेवाएं-फेरी संचालित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। पत्तन, पोत परिवहन और जल मार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस अवसर पर नई दिल्ली में कहा कि सरकार, दिल्ली को एक अद्वितीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए इस समझौते का समय पर कार्यान्वयन सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से केंद्र सरकार यमुना घाट पर पर्यटकों के लिए बेहतर सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करेगी।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस फैसले से दिल्ली के पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि डबल इंजन वाली सरकार के कारण ही संभव हो पाई है। इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना सहित दिल्ली सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।