मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 14, 2024 12:52 अपराह्न

printer

अंतरिक्ष में फंसे सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की  

अमरीका के दो अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने अमरीका में नवम्‍बर में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव में वोट डालने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की है। ये दोनों यात्री अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी के कारण अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र में फंसे हुए हैं। पृथ्‍वी से ढाई सौ मील ऊपर अंतरिक्ष केन्‍द्र से कल रात लाइव संवाददाता सम्‍मेलन में भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्‍स और विलमोर ने कहा कि उन्‍होंने अमरीकी चुनाव में वोट करने का अनुरोध किया है। उन्‍होंने कहा है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नागरिकों की हिस्सेदारी को लेकर यह उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

 

ये दोनों अंतरिक्ष यात्री इस वर्ष पांच जून को अंतरिक्ष यान स्टारलाइनर स्‍पेस शटल से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र गए थे और उन्‍हें आठ दिनों में वापस आना था लेकिन अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी के कारण उनकी वापसी नहीं हो पायी। इन दोनों के अब फरवरी 2025 में स्‍पेसएक्‍स क्रू-9 मिशन के जरिए वापस आने की उम्‍मीद है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला