प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैण में कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए पुष्कर सिंह धामी आज भराडीसैंण पहुंचे। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ ही विभिन्न देशों के राजदूत और उच्चायुक्त भी भाग लेंगे। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए चमोली जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया गया है।
वहीं, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर आज राजकीय महाविद्यालय, रुद्रप्रयाग में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान योग प्रशिक्षिका नेहा पंवार ने प्रतिभागियों को विभिन्न यौगिक क्रियाओं का सटीक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर विस्तार से जानकारी दी।