मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 21, 2025 2:10 अपराह्न

printer

अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्वभर में योग उत्साही लोगों ने योग केंद्रित कार्यक्रमों में भाग लिया

विश्‍व में अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हज़ारों योग उत्साही लोगों ने स्वास्थ्य, ध्यान और दीर्घकालीक जीवन पर केंद्रित कार्यक्रमों में भाग लिया।

 

भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने सोशल मीडिया पर कहा कि आयोग के सांस्कृतिक केंद्र ने ब्रिटेन में कई स्थानों पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए। ऑक्सफ़ोर्ड, कैम्ब्रिज और साउथेम्प्टन जैसे प्रमुख विश्वविद्यालय शहरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

 

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने अमरीका में समारोह की मेज़बानी की। टाइम्स स्क्वायर पर विशेष योग सत्र का भी आयोजन किया गया।

 

जापान के तोक्‍यो में बौद्ध मंदिर त्सुकिजी होंगवानजी में आयोजित कार्यक्रम में दो हज़ार से अधिक लोग योग दिवस मनाने के लिए शामिल हुए। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा की पत्नी योशिको इशिबा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

 

सिंगापुर में, लोग गार्डन्स बाय द बे में एकत्रित हुए, और प्रतिष्ठित सुपरट्रीज़ के नीचे योगासन का अभ्यास किया। सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया पर इस वर्ष की थीम- एक पृथ्‍वी एक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए योग साझा की।

 

म्यांमार के मंडाले में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने पूरे क्षेत्र से लगभग सात सौ योग उत्साही लोगों के साथ इस दिन को मनाया।

 

न्यूजीलैंड, फिजी, पापुआ न्यू गिनी और टोंगा सहित कई प्रशांत देशों में भारतीय उच्चायोगों ने भी  योग प्रतिभागियों के साथ अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया।