अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर डिग्री कॉलेज चायल-कोटी के रेड रिब्बन क्लब और स्वास्थ्य विभाग मशोबरा के संयुक्त तत्वाधान में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ0 दीप शिखा ने की । प्राचार्य ने युवाओं को स्वस्थ रहने, प्रदेश एवं देश के विकास में अपना योगदान देने एवं लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया।
स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका मशोबरासनी नेगी ने छात्रों से एड्स रोग के विषय में बातचीत की और कहा कि यह बीमारी असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित इंजेक्शन, संक्रमित खून आदि से फैलती है, किसी के छूने या बात करने से नहीं। एड्स संक्रमण के बाद चिकित्सकों से सलाह लेकर उपचार किया जाना चाहिए । उन्होने कहा कि संतुलित आहार लेकर बच्चों को अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त कर सकते हैं। छात्रों को खुद तंदरुस्त एवं जागरूक रहने के साथ-साथ लोगों को भी जागरूक करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।
दूसरा विशेष सत्र के दौरान स्वास्थ्य विभाग की पर्यवेक्षिका ने छात्राओं के साथ महावारी से संबधित बातचीत की ओर उन्हें इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस बारे जागरूक किया । रेड रिब्बन क्लब की समन्वयक प्रो.0 बोबिजा शर्मा ने सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में इस प्रकार के जागरूकता शिविर लगाने का आग्रह किया