मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 8, 2025 9:06 पूर्वाह्न

printer

अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति से विकसित भारत विषय पर राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता करेंगी राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

आज अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस है। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज नई दिल्‍ली में नारी शक्ति से विकसित भारत विषय पर राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता करेंगी। इसके बाद एक उच्‍च स्‍तरीय पैनल चर्चा होगी जिसमें तीन तकनीकी सत्र आयोजित होंगे। महिला और बाल विकास राज्‍य मंत्री अन्‍नापूर्णा देवी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को प्रेरित करने के लिए आज अपना सोशल मीडिया एकाउंट संचालित कर रहे हैं। श्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश की महिलाओं को नमो एप ओपन फोरम पर अपनी प्रेरणादायी जीवन यात्रा को साझा करने के लिए प्रोत्‍साहित किया था। प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने के लिए कुछ महिलाओं का चयन किया गया है ताकि उनकी आवाज और अनुभवों को साझा किया जा सके।

 

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला आज संसद भवन परिसर में संविधान सभा की महिला सदस्‍यों की एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। यह प्रदर्शनी भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरा होने के अवसर पर लगाई गई है।

 

राष्‍ट्रीय महिला आयोग भी अखिल भारतीय अधिवक्‍ता परिषद के सहयोग से आज अखिल भारतीय महिला अधिवक्‍ता सम्‍मेलन का आयोजन करेगा। यह कार्यक्रम भारत की प्रगति में महिलाओं की बढ़ती भूमिका पर केंद्रित होगा, जिसमें महिला वकील अग्रणी भूमिका निभाएंगी।