अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने इस्रायल को गज़ा में मानवीय सहायता में व्यवधान न पहुंचाने का आदेश दिया है ताकि गज़ा में भुखमरी की नौबत न आए। न्यायालय ने यह आदेश इन आशंकाओं को देखते हुए लिया है कि गज़ा में कुछ ही हफ़्ते में अकाल जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। यह आशंका विश्व खाद्य कार्यक्रम और अन्य संगठनों ने व्यक्त की थी।
इस्रायल ने मानवीय सहायता न पहुंचने देने के आरोप को निराधार बताया है। इस्रायल ने कहा है कि ज़मीनी, हवाई और समुद्री मार्ग से मानवीय सहायता लगातार पहुंचाई जा रही है और इसका विस्तार भी किया जा रहा है। इस्रायल का कहना है कि गज़ा की स्थिति और युद्ध की शुरुआत के लिए ज़िम्मेदारी हमास की है।