अंतरराष्ट्रीय टेनिस परिसंघ-आईटीएफ के जूनियर 30 टूर्नामेंट का आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुभारंभ हुआ। राज्य के अपर महानिदेशक यातायात बी.डी. पॉल्सन ने समारोह के मुख्य अतिथि थे। लगभग एक सौ 25 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के भी कई खिलाड़ी हैं।
उद्घाटन समारोह के दौरान श्री पॉल्सन ने उत्तर प्रदेश टेनिस संघ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के कारण लखनऊ टेनिस जगत में मजबूती से स्थापित हो गया है।
उत्तर प्रदेश टेनिस संघ के सचिव पुनीत अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में टेनिस की ओर रुझान तेजी से बढ रहा है। उन्होंने निकट भविष्य में भी राज्य में बड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित करने का आश्वासन दिया।