अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय – आईसीसी ने फ़िलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते पर मानवता विरुद्ध अपराधों में संलिप्त होने का आरोप लगाया है। दुतेर्ते वर्ष 2016 से 2022 तक फ़िलीपींस के राष्ट्रपति रहे। उन पर नशीले पदार्थों के विरुद्ध अभियान में संदिग्ध हत्याओं की साजिश में लिप्त होने का आरोप है। इन हत्याओं में लोगों को बिना किसी मुक़दमे के मार दिया गया। इनमें नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले और बिक्री करने वाले लोग भी शामिल थे। आरोपपत्र के अनुसार, दुतेर्ते पर हत्याओं की योजना बनाने और उन्हें समर्थन देने का आरोप है। कथित तौर पर अधिकतर हत्याएँ पुलिस और उनके नेतृत्व में अन्य लोगों द्वारा की गईं। घटना की अतंरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना होने के बाद भी दुतेर्ते ने कभी माफ़ी नहीं मांगी। इसमें 6 हजार से अधिक लोगों के मारे जाने का अनुमान है। आईसीसी द्वारा ये आरोपपत्र जुलाई में दायर किया गया था लेकिन कल इसे सार्वजनिक रूप से जारी किया गया।
रोड्रिगो आईसीसी द्वारा अभियोग चलाए जाने वाले पहले पूर्व राष्ट्राध्यक्ष हैं। वे मार्च से ही हिरासत में हैं।