मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 27, 2024 1:36 अपराह्न

printer

अंडर-23 कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप: 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में भारतीय पहलवान चिराग का मुकाबला किर्गिस्तान के अब्दिमलिक कराचोव से

अल्बानिया में अंडर-23 कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय पहलवान चिराग का मुकाबला आज पुरुषों के 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में किर्गिस्तान के अब्दिमलिक कराचोव से होगा।

 

18 वर्षीय चिराग ने कल सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के एलन ओरलबेक को 8-0 से हरा दिया। रवि दहिया और अमन सहरावत के बाद, चिराग 57 किलोग्राम के फाइनल में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं।

 

इस बीच, 70 किलोग्राम वर्ग में सुजीत और 97 किलोग्राम वर्ग में विक्की आज कांस्य पदक के लिए खेलेंगे। सुजीत और विक्की अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले हार गये थे।

 

इससे पहले, अभिषेक ने 61 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में यूक्रेन के मायकीता अब्रामोव को 3-0 से हराकर कांस्य पदक जीता था। चैंपियनशिप में भारत, अब तक एक रजत और पांच कांस्य सहित छह पदक जीत चुका है।