ज्योति बरवाल ने स्पेन के पोंटेवेद्रा में अंडर 20 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं के 76 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।
ज्योति ने कल फाइनल में यूक्रेन की मारिया ऑर्लिविच को हराया। 2023 में प्रिया मलिक के दावे के बाद महिलाओं 76 किलोग्राम वर्ग में भारत का ये लगातार दूसरा विश्व खिताब है।
भारतीय पहलवानों ने इसी वर्ग में दो और मेडल जीते हैं। कोमल ने 59 किलोग्राम और सृष्टि ने 68 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता। महिलाओं के फ्रीस्टाइल वर्ग में होने वाले कुछ और मेडल मैचों में, भारत की नितिका 62 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक के लिए यूक्रेन की आइरिना बोन्डर से मुकाबला करेंगी।
पुरूषों के फ्रीस्टाइल मुकाबले भी आज से शुरू हो रहे हैं। ये प्रतियोगिता के आखिरी दिन 8 सितम्बर तक चलेंगे।