क्वालालंपुर में अंडर-19 महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में भारत ने बंग्लादेश को 41 रन से हराकर खिताब जीत लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 117 रन बनाए। जी.त्रिशा ने 47 गेंदों में 52 रन का सर्वाधिक योगदान किया। बंग्लादेश की ओर से फरजाना एस्मिन ने चार खिलाडियों को आउट किया।
बंग्लादेश की टीम 118 रन के लक्ष्य के जवाब में 18 ओवर ओर तीन गेंद में 76 रन पर ही सिमट गई। भारत की आयुषी शुक्ला ने तीन विकेट लिए जबकि परूनिका सिसोदिया और सोनम यादव ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। इस टूर्नामेंट में एशिया की श्रेष्ठ छह टीमों ने हिस्सा लिया। निकी प्रसाद की कप्तानी में भारत ने इस प्रतियोगिता में सभी मैचों में जीत हासिल की।