दिसम्बर 16, 2025 6:38 अपराह्न

printer

अंडर-19 एशिया कप: भारत ने मलेशिया को 315 रन से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची। भारत ने आज अंतिम लीग मुकाबले में मलेशिया को 315 रन से हराया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 408 रन बनाए। मलेशिया की पूरी टीम 33वें ओवर में सिर्फ 93 रन पर ही सिमट गई। अभिज्ञान कुंडू को 209 रन की शतकीय पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।