उत्तरकाशी जिले में बाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत सीमांत गांवों के समग्र विकास को लेकर जिला प्रशासन एवं भारतीय सेना के सहयोग से अंडर ऑफ सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीमावर्ती गांवों में आधारभूत संरचना, स्वरोजगार, स्थानीय उत्पादों के संवर्धन और पारंपरिक संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना था। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कर्नल टिज्यू थॉमस ने बताया कि झाला गांव में एप्पल प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। इस परियोजना से क्षेत्रीय किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि सीमांत गांवों में केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वीकृति के तहत सामुदायिक रेडियो स्टेशन की स्थापना की योजना प्रगति पर है।
Site Admin | जून 20, 2025 10:53 पूर्वाह्न
अंडर ऑफ सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया