मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 20, 2025 10:53 पूर्वाह्न

printer

अंडर ऑफ सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया

उत्तरकाशी जिले में बाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत सीमांत गांवों के समग्र विकास को लेकर जिला प्रशासन एवं भारतीय सेना के सहयोग से अंडर ऑफ सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीमावर्ती गांवों में आधारभूत संरचना, स्वरोजगार, स्थानीय उत्पादों के संवर्धन और पारंपरिक संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना था। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कर्नल टिज्यू थॉमस ने बताया कि झाला गांव में एप्पल प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। इस परियोजना से क्षेत्रीय किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि सीमांत गांवों में केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वीकृति के तहत सामुदायिक रेडियो स्टेशन की स्थापना की योजना प्रगति पर है।