मौसम विभाग ने आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और सौराष्ट्र एवं कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार वर्षा की भविष्यवाणी की है। आंध्र प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर तेज वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, गुजरात राज्य, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र कल तक दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। इसके प्रभाव के कारण, अगले तीन से चार दिनों तक देश के मध्य और दक्षिणी भागों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।