दिसम्बर 15, 2024 7:57 अपराह्न

printer

हाराष्‍ट्र में आज 33 कैबिनेट और 6 राज्यमंत्रियों सहित 39 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली

महाराष्‍ट्र में आज 33 कैबिनेट और 6 राज्यमंत्रियों सहित 39 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। नागपुर के राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने महायुति सरकार के नवनियुक्त मंत्रियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, उप-मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के 16 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की और 3 विधायकों  ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। शिवसेना को 9 कैबिनेट मंत्री पद और 2 राज्यमंत्री पद दिए गए हैं। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी- एनसीपी के 8 विधायकों को कैबिनेट मंत्री का जबकि 1 विधायक को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है।

    राज्य मंत्रिमंडल में चार महिला मंत्री भी हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी की पंकजा मुंडे, माधुरी मिसाळ, मेघना बोर्डीकर और एनसीपी की अदिति तटकरे शामिल हैं।

    आज शपथ लेने वाले प्रमुख चेहरों में भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष चन्‍द्रशेखर बावनकुळे, शिवेन्द्रसिंह भोसले, नीतीश राणे, शिवसेना के संजय राठौड़ तथा एनसीपी के नरहरि झिरवाळा और हसन मुशरिफ शामिल हैं।

 

    महाराष्‍ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से शुरू हो रहा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला