हांगकांग ने तूफान रागासा के नज़दीक आने से पहले चेतावनी जारी करते हुए करीब 700 उड़ानें रद्द कर दी हैं। फिलीपींस के मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफ़ान इस वर्ष का सबसे शक्तिशाली है। तूफान के कल दक्षिण चीन सागर और ताइवान तथा दक्षिणी हांगकांग से निकलने की उम्मीद है।
Site Admin | सितम्बर 23, 2025 2:13 अपराह्न
हांगकांग ने तूफान रागासा के आने से पहले चेतावनी जारी करते हुए करीब 700 उड़ानें रद्द की
