नैनीताल जिले में हल्द्वानी के एम.बी इंटर कॉलेज परिसर में सरस मेले का शुभारंभ हो गया है। 10 दिवसीय इस मेले में विभिन्न राज्यों के मुख्य उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडे ने बताया कि देशभर से उद्यमी, मेले में अपने-अपने राज्यों के प्रसिद्ध उत्पादों की प्रदर्शनी लगा रहे है। इसके अलावा बायर-सेलर मीट का आयोजन भी किया जा रहा है। साथ ही कुमाउंनी ऐपण के प्रचार-प्रसार के लिए फैशन शो सहित अन्य आयोजन भी किए जा रहे हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस मेले में आएं और विभिन्न उत्पादों की खरीददारी करें।
Site Admin | मार्च 2, 2025 2:11 अपराह्न
हल्द्वानी में सरस मेले का शुभारंभ। मेले में विभिन्न राज्यों के उत्पादों के स्टॉल लगाए गए
