मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2025 7:53 अपराह्न | Har Ghar Tiranga

printer

हर घर तिरंगा अभियान के तहत लद्दाख में साइकिल तिरंगा रैली का आयोजन

हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज लद्दाख में पर्यटन विभाग ने, डाउनहिल कारगिल के सहयोग से कारगिल में साइकिल तिरंगा रैली का आयोजन किया। उपायुक्त और लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद  कारगिल के मुख्‍य प्रभारी राकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसमें जिले के विभिन्न हिस्सों से लगभग 30 साइकिल चालक शामिल हुए।
 
इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शारीरिक फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था, बल्कि लोगों में गहरी देशभक्ति की भावना भी जगाना था। प्रतिभागियों ने सड़कों पर राष्ट्रीय ध्वज लेकर और देशभक्ति के नारे लगाकर, नागरिकों को स्वतंत्रता, एकता और लोकतंत्र के मूल्यों की याद दिलाई।
 
अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह की पहल लोगों तथा तिरंगे के बीच भावनात्मक बंधन को मजबूत करती है और हर घर को 13 से 15 अगस्त तक गर्व से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करती है। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों को  श्रद्धांजलि भी दी गई और भारत की संप्रभुता तथा अखंडता को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया गया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला