मार्च 31, 2024 5:54 अपराह्न

printer

हरियाणा के कुख्‍यात गैंगेस्‍टर सुरेन्‍द्र सिंह उर्फ चीकू के परिजनों से 17 करोड रुपये से अधिक की चल और अचल परिसंपत्ति जब्‍त

प्रवर्तन निदेशालय ने हरियाणा के कुख्‍यात गैंगेस्‍टर सुरेन्‍द्र सिंह उर्फ चीकू के परिजनों से 17 करोड रुपये से अधिक की चल और अचल परिसंपत्ति जब्‍त की है। जब्‍त की गई परिसंपत्तियां हरियाणा के नारनौल और राजस्‍थान के जयपुर में है। प्रवर्तन निदेशालय ने सुरेन्‍द्र सिंह और अन्‍य के विरूद्ध अपहरण, हत्‍या और फिरौती के आरोप में हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकियों के आधार पर जांच शुरू की । जांच से खुलासा हुआ है कि सुरेन्‍द्र सिंह अपने गिरोह के सदस्‍यों के जरिये एक अन्‍य माफिया लॉरेंस बिश्‍नोई के काले धन का प्रबंधन करता है और अपने परिजनों तथा रिश्‍तेदारों के नाम पर परिसंपत्तियां खरीदता है।