विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त राज्य बनाने पर जोर दिया। डॉ. रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सरकार हर मरीज को जरूरी उपचार और पोषण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि अब तक 5 हजार से अधिक राजस्व गांव टीबी मुक्त हो चुके हैं।
पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और बागेश्वर में ’हां, हम टीबी को हरा सकते हैं’ कार्यक्रम के अर्न्तगत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने टीबी के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस मौके पर बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से टीबी मरीजों को मुफ्त इलाज और पोषण सहायता दी जा रही है।