स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पौड़ी के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों, लैब टेक्नीशियन और अन्य संवर्गों के रिक्त पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान डॉ. रावत ने प्रशासन से स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर दिया।
इस दौरान डॉ. रावत ने कॉलेज प्रशासन से मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने को कहा। इसके अलावा उन्होंने चारधाम यात्रा के मद्देनजर कॉलेज में अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें यात्रा सीजन के दौरान तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।