मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 24, 2025 7:59 अपराह्न

printer

स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश

राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। उन पर ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के अंतर्गत यौन उत्पीड़न सहित कई आरोप हैं। आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने नई दिल्ली में एक निजी संस्थान के निदेशक और प्रबंधन समिति के सदस्य आरोपी से जुड़े मामले का स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने मामले की गहन और शीघ्र जाँच तथा पीड़ितों की सुरक्षा और परामर्श की भी माँग की है। उन्होंने मामले में तीन दिनों के भीतर एक विस्तृत स्थिति रिपोर्ट भी माँगी है। आयोग के अनुसार रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि आरोपी ने अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया और अवांछित प्रयास किए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला