15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीलंका में कोलंबो स्थित स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र एक संगीत समारोह का आयोजन कर रहा है। प्रख्यात बॉलीवुड गायिका कविता कृष्णमूर्ति और वायलिन वादक एल. सुब्रमण्यम, नेलम पोकुना थिएटर में देशभक्तिपूर्ण संगीतमय प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। दोनों कलाकार आज शाम एक अनौपचारिक बैठक में श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त, उच्चायोग के अधिकारियों, राष्ट्रीय पीपल पावर के महासचिव तिलविन सिल्वा और भारतीय समुदाय के कई सदस्यों के साथ-साथ भारत के मित्रों से भी मिलेंगे।
Site Admin | अगस्त 13, 2025 2:00 अपराह्न
स्वतंत्रता दिवस पर श्रीलंका के कोलंबो में स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र करेगा संगीत समारोह का आयोजन
