न्याय विभाग, स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 को स्वच्छता उत्सव थीम के अंतर्गत मना रहा है। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा ताकि स्वच्छता के लिए स्वयंसेवा और सामूहिक कार्रवाई को मज़बूत किया जा सके। विधि एवं न्याय मंत्रालय ने कहा कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजधानी में नियोजित गतिविधियाँ शामिल होंगी, जिनमें गलियारों जैसे सार्वजनिक स्थानों की दैनिक सफाई, पर्यावरण-अनुकूल और शून्य अपशिष्ट समारोह शामिल हैं।
मंत्रालय ने आगे कहा कि वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान भी चलाए जाएँगे। इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ और हरित बनाकर उत्सव की भावना को क्रियान्वित करना और देश को स्वच्छ बनाने में नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।