दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा अन्य के विरूद्ध प्रवर्तन निदेशालय की अभियोजन शिकायत पर सुनवाई पूरी कर ली है। अदालत 29 जुलाई को इस मामले में अपना फैसला सुनायेगी। यह मामला नेशनल हेराल्ड मामले में पूरक अभियोग-पत्र पर संज्ञान लेने से संबंधित था। इस मामले में कांग्रेस के नेताओं के विरूद्ध धनशोधन के आरोप लगाए गए हैं। सभी आरोपियों ने आरोप-पत्र के संज्ञान पर प्रवर्तन निदेशालय की याचिका का विरोध किया है और लगाए गए आरोपों का खंडन किया है।
Site Admin | जुलाई 14, 2025 5:04 अपराह्न
सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा अन्य के विरूद्ध प्रवर्तन निदेशालय की अभियोजन शिकायत पर सुनवाई पूरी
