सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ इंडिया की डीप स्ट्राइक इनसाइड पाकिस्तान पुस्तक का आज नई दिल्ली में अनावरण किया। यह पुस्तक लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने लिखी है। सेना प्रमुख ने कहा कि यह पुस्तक केवल एक सैन्य अभियान की गाथा नहीं है, बल्कि भारतीय सेना और राष्ट्र के साहस की कहानी है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना एक लयबद्ध लहर की तरह चली थी। जनरल द्विवेदी ने कहा कि यह पुस्तक शिक्षाविदों और अनुसंधान विद्वानों के लिए एक संदर्भ सामग्री हो सकती है।
Site Admin | सितम्बर 5, 2025 9:05 अपराह्न
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पुस्तक का नई दिल्ली में किया अनावरण
