सूडान में दारफुर इलाक़े में, अल-फशर शहर में एक मस्जिद पर पैरा मिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेस-आर एस एफ के ड्रोन हमले में कल 70 लोग मारे गए। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब संयुक्त राष्ट्र ने सूडान के गृहयुद्ध में जातीय हिंसा गहराने की चेतावनी दी है।
इसमें पहले ही हज़ारों लोग मारे जा चुके हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं। मार्च में राजधानी खार्तूम पर सेना के नियंत्रण के बाद से, आर एस एफ अपने गढ़ दारफुर पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहा है।