मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 15, 2025 7:48 अपराह्न

printer

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने 2024 के राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए एमएसएमई से आवेदन आमंत्रित किए

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने 2024 के राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए एमएसएमई से आवेदन आमंत्रित किए हैं। एमएसएमई ने एक बयान में कहा कि इच्छुक उद्यम इस महीने की 20 तारीख तक विभिन्न श्रेणियों में आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में एमएसएमई को 35 राष्ट्रीय पुरस्कारों का प्रावधान है। इसमें कहा गया है कि सरकार एमएसएमई उद्यमियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनके योगदान को मान्यता देती है और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्रदान करके प्रोत्साहित करती है। बयान में आगे कहा गया है कि महिला उद्यमियों, अजा/अजजा उद्यमियों और पूर्वोत्तर क्षेत्र के उद्यमियों के नेतृत्व वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को पुरस्कारों का विशेष प्रावधान है।

    आवेदन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल और गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला