मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2025 10:53 पूर्वाह्न

printer

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के सरकारी स्कूलों में सहायक आचार्यों की नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट एक माह में जारी करने का आदेश दिया

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के सरकारी स्कूलों में 26 हजार एक सहायक आचार्यों की नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट एक माह में जारी करने का आदेश दिया है। इस मामले में दाखिल अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव और झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के सचिव को निर्देश दिया है कि वे रिजल्ट जारी करने के आदेश का अनुपालन कर इस संबंध में अदालत में रिपोर्ट दाखिल करें। सर्वाच्च अदालत ने यह भी कहा है कि राज्य सरकार की ओर से अनुपालन रिपोर्ट दाखिल नहीं की जाती है तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड में सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा में सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी शामिल रखने की मांग वाली एसएलपी पर भी सुनवाई की। कोर्ट ने एसएलपी दाखिल करने वालों की दलीलों को न सिर्फ खारिज कर दिया, बल्कि इसे कोर्ट का समय नष्ट करने का मामला बताते हुए उन पर पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला