मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 27, 2025 8:36 पूर्वाह्न

printer

सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती का नेतृत्‍व करेंगे पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन

पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन चीन के ज़ियामेन में आज से शुरू हो रहे सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती का नेतृत्‍व करेंगे। डेनमार्क के अलावा ग्रुप डी में भारत के साथ इंडोनेशिया और इंग्लैंड की टीम हैं। ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी।

   

 

भारतीय महिला टीम में सिंधु के अलावा अनुपमा उपाध्याय, तनिषा क्रैस्टो, प्रिया कोनजेंगबाम, श्रुति मिश्रा और आद्या वरियात शामिल हैं। पुरुष टीम में लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, हरिहरन अम्साकरुनन, रुबन कुमार आर, ध्रुव कपिला और सतीश कुमार करुणाकरण हैं।

 

 

विश्‍व बैडमिंटन फेडरेशन, सुदीरमन कप का आयोजन करता है। यह दो साल में होने वाला अंतरराष्ट्रीय मिक्‍स्ड टीम बैडमिंटन टूर्नामेंट है। सुदीरमन कप में प्रत्येक मुकाबले में पाँच मैच – पुरुष सिंगल्‍स, महिला सिंगल्‍स, पुरुष डबल्‍स, महिला डबल्‍स और मिश्रित डबल्‍स होते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला