सीरिया की सरकार ने कुर्द नेतृत्व वाली सीरिया डेमोक्रेटिक फोर्सेज-एसडीएफ के साथ तत्काल राष्ट्रव्यापी संघर्ष विराम की घोषणा की है, जिसके बाद सरकार ने लगभग पूरे देश पर नियंत्रण कर लिया है।
यह समझौता लगभग दो सप्ताह से चल रहे संघर्ष का अंत करता है। संघर्ष विराम एक व्यापक 14 सूत्री समझौते का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत एसडीएफ को सीरिया की सेना और सरकारी संस्थाओं में एकीकृत किया जाएगा।
सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शारा ने कहा कि इस समझौते से सीरिया की सरकारी संस्थाओं को पूर्वी और उत्तरी प्रांतों पर फिर से नियंत्रण स्थापित करने में मदद मिलेगी।
यह समझौता दमिश्क में अल-शारा और सीरिया के लिए अमरीका के विशेष दूत टॉम बैरक के बीच हुई बैठक के बाद हुआ है।
टॉम बैरक ने इस समझौते की सराहना करते हुए इसे एकीकृत सीरिया की दिशा में एक कदम बताया।
अमरीका के सैन्य समर्थन से, एसडीएफ ने आईएसआईएस को उत्तर-पूर्वी सीरिया से खदेड़ दिया और कुर्द और अरब-बहुसंख्यक दोनों क्षेत्रों पर शासन किया।
यह समझौता इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अमरीका के नेतृत्व वाले गठबंधन में सीरिया की भागीदारी की भी पुष्टि करता है।