मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि लोगों के समर्थन के बिना जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को समाप्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार केंद्र शासित प्रदेश में शांतिपूर्ण स्थिति बनाए रखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को सहयोग दे रही है।
जम्मू विधानसभा में दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर मुख्यमंत्री संवाददाताओं से बात कर रहे थे। कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चल रहे आतंकवाद रोधी अभियान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस पर अभी कोई बयान देना जल्दबाजी होगी।