पंजाब में नाबालिगों के नशा करने के मामले चिंताजनक होते जा रहे हैं। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के एक सर्वेक्षण के अनुसार, राज्य में 10 से 17 वर्ष के सवा छह लाख से अधिक नाबालिगों में नशे की भारी लत है। इसके अतिरिक्त 63 लाख 60 हज़ार से अधिक वयस्कों में भी नशे की समस्या गंभीर है। मंत्रालय ने यह सर्वेक्षण नेशनल ड्रग डिपेंडेंस एंड ट्रीटमेंट सेंटर तथा एम्स के सहयोग से किया है।