मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 18, 2025 10:37 पूर्वाह्न

printer

सहरिया, भारिया एवं बैगा समुदाय के विकास के लिये अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है: राज्यपाल

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि सहरिया, भारिया एवं बैगा समुदाय के विकास के लिये केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के माध्यम से अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पीएम जनमन योजना के लिये 24 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। इसके माध्यम से आवास के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधायें भी मुहैया कराई जा रही हैं। राज्यपाल श्री पटेल कल ग्वालियर के डबरा की ग्राम पंचायत छीमक में मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजनांतर्गत सहरिया हितग्राहियों को भैंस एवं पशु आहार वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। एक अन्य कार्यक्रम में राज्यपाल ने ग्वालियर की ग्राम पंचायत चैत में सहरिया समुदाय से संवाद किया। उन्होंने कहा कि सहरिया समुदाय के लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में कार्य करना सबसे महत्वपूर्ण हैं, बेटे के साथ-साथ बेटी को भी शिक्षित करें।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला