सरकार आदि वाणी का बीटा संस्करण शुरू कर रही है। आदि वाणी जनजातीय भाषाओं के लिए यांत्रिक मेधा आधारित देश का पहला अनुवादक है। जनजातीय कार्य मंत्रालय के अनुसार, यह अनुवाद उपकरण समावेशी जनजातीय सशक्तिकरण और भारत की समृद्ध भाषाई विविधता के संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
Site Admin | अगस्त 30, 2025 10:08 अपराह्न
सरकार शुरू कर रही है आदि वाणी का बीटा संस्करण
