सरकार ने उद्योग जगत के हितधारकों से भारी प्रतिक्रिया मिलने के बाद, वस्त्र उद्योग के लिए उत्पादन से संबद्ध प्रोत्साहन-पीएलआई योजना के लिए आवेदन की समय-सीमा बढ़ा दी है। अब इस योजना के लिए आवेदन की तिथि 30 सितंबर तक खुली रहेगी। वस्त्र मंत्रालय ने बताया कि पिछले महीने विभिन्न वस्त्र क्षेत्र से 22 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं। सरकार ने संभावित निवेशकों को इस योजना का लाभ उठाने का एक और अवसर दिया है।
Site Admin | सितम्बर 1, 2025 8:54 अपराह्न
सरकार ने पीएलआई योजना के लिए आवेदन की समय-सीमा बढ़ा दी है
