राज्य सरकार ने नैक एक्रीडेटेड और एन०आई०आर०एफ रैंकिंग प्राप्त राजकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को 5 से 10 लाख रुपये तक की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है। यह निर्णय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुमोदन के बाद लिया गया है, जिसका उद्देश्य प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है।
नैक ग्रेड के आधार पर ग्रेड ‘बी‘ को 5 लाख, ‘बी प्लस‘ को 6 लाख, ‘बी प्लस-प्लस‘ को 7 लाख रुपए दिये जांएगे, जबकि ‘ए‘ ग्रेड मिलने पर 8 लाख, ‘ए प्लस मिलने पर 9 लाख और ‘ए प्लस-पल्स‘ ग्रेडिंग मिलने पर दस लाख रुपए की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। एन०आई०आर०एफ में शीर्ष दो सौ में आने वाले संस्थान और 675 से अधिक अंक प्राप्त एनबीए रैंकिंग वाले संस्थानों को भी 10 लाख रुपये मिलेंगे।
Site Admin | मार्च 22, 2025 10:47 पूर्वाह्न
सरकार ने नैक एक्रीडेटेड व NIRF रैंकिंग प्राप्त राजकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को पुरस्कार राशि देने की घोषणा की
