नवम्बर 21, 2024 9:05 पूर्वाह्न

printer

सरकार का प्रयास है कि देश देवभूमि उत्तराखंड को खेल भूमि के नाम से भी जाने: खेल मंत्री रेखा आर्या

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा है कि सरकार का प्रयास है कि देश देवभूमि उत्तराखंड को खेल भूमि के नाम से भी जाने। श्रीमती आर्या हरिद्वार में राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रही थी। श्रीमती आर्या ने कहा कि पहली बार बड़े स्तर पर ग्रेपलिंग से जुड़ी प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड में किया गया, जो कि प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर है।

 

इस प्रतियोगिता में 22 राज्यों के ढाई हजार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में हरियाणा पहले, राजस्थान दूसरे तथा उत्तर प्रदेश की टीम तीसरे स्थान पर रही। उत्तराखंड की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 13 पदक प्राप्त किए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला