नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.वी.आर. सुब्रहमण्यम ने कहा है कि सरकार का उद्देश्य भारत को विश्व का फूड बॉस्केट बनाना है। श्री सुब्रह्मण्यम ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि देश की दालों के आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार दालों के उत्पादन में 2015-16 के बाद से 59 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। दालों की आयात निर्भरता भी 2015-16 में 29 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में लगभग दस प्रतिशत हो गई है। वर्तमान में शीर्ष तीन राज्य मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान दाल का लगभग 59 प्रतिशत उत्पादन कर रहे हैं। पिछले दस वर्षों में सरकार ने किसानों के लिए बफर स्टॉक की स्थापना, न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि, एमएसपी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के पुनरोद्धार जैसी किसानों के लिए कई योजनाएं और पहल शुरू की है। इससे देश में दाल उत्पादन में काफी तेजी आई है।