सम्मेलन के दौरान आज लोकसभा अध्यक्ष बिहार विधानमंडल परिसर में राष्ट्रीय ई-विधान अप्लीकेशन सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे और संसदीय प्रक्रिया की नियम पुस्तिका के आठवें संस्करण का लोकार्पण करेंगे। इधर, अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन से पहले कल देर शाम विधायी निकायों के सचिवों का इकसठवां सम्मेलन हुआ।
इसमें प्रतिनिधियों ने कार्य कुशलता के लिए आधुनिक तकनीक अपनाने समेत कई अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन की कार्यवाही का आकाशवाणी, पटना सीधा प्रसारण करेगा। यह कार्यक्रम आकाशवाणी के प्राइमरी चैनल और एफएम रेनबो पर उपलब्ध होगा।