मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 1, 2024 1:44 अपराह्न | Gajendra Singh Shekhawat | Museum Conclave

printer

संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ‘आगामी युग युगीन भारत संग्रहालय पर राज्य संग्रहालय सम्मेलन’ का उद्घाटन किया

 
संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘आगामी युग युगीन भारत संग्रहालय पर राज्य संग्रहालय सम्मेलन’ का उद्घाटन किया। तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य हितधारकों द्वारा संग्रहालय के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना है।
 
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि भारत की क्षमता और ताकत बढ़ने से विश्व का झुकाव भारत की ओर हुआ है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर के लोग भारत को जानना और समझना चाहते हैं। श्री शेखावत ने कहा कि देश के पास कई मूल्यवान विरासत संपत्तियां हैं जो दुनिया ने अब तक नहीं देखी हैं और इसे वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जी-20 और यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति जैसे दो अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद आज विश्व ने भारत की विरासत और बुनियादी ढांचे को स्वीकार किया है। श्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विरासत भी और विकास भी’ के दृष्टिकोण के साथ देश के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
 
युग युगीन भारत संग्रहालय के बारे में श्री शेखावत ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय विकसित करने की राह पर है।
 
देश भर के राज्य संग्रहालयों और विश्वविद्यालयों के 80 प्रतिनिधियों सहित 150 से अधिक हितधारक इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। युग युगीन भारत संग्रहालय नई दिल्ली में सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के हिस्से के रूप में विकसित किया जा रहा है। एक लाख 54 हजार वर्ग मीटर में फैला यह संग्रहालय दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला