संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कृत्रिम बुद्धिमता से शासन के विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो नए एआई तंत्र स्थापित करने के संयुक्त राष्ट्र महासभा के निर्णय का स्वागत किया है। ये दो तंत्र एआई पर संयुक्त राष्ट्र स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक पैनल और एआई शासन पर वैश्विक संवाद पर केंद्रीत है। पहला तंत्र अत्याधुनिक एआई अनुसंधान और नीति निर्माण के बीच महत्वपूर्ण सेतु का काम करेगा, जबकि दूसरा तंत्र एआई से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए समावेशी मंच प्रदान करेगा। यह अभूतपूर्व उपलब्धि सितंबर 2024 में भविष्य के लिए समझौते के हिस्से के रूप में अपनाए गए वैश्विक डिजिटल समझौते को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों की प्रतिबद्धता पर बल देती है।