संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने यमन में सशस्त्र हौसी समूह द्वारा लाल सागर में नागरिक जहाजों पर फिर हमले शुरू करने की कड़ी निंदा की है। महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कल कहा कि दो वाणिज्यिक जहाजों के डूबने और चालक दल के चार सदस्यों की मौत तथा अन्य का घायल होना इस महत्वपूर्ण जलमार्ग में खतरनाक घटना है।
श्री गुटेरेश ने हौसी विद्रोहियों से ऐसी कोई कार्रवाई न करने का आह्वान किया जिससे लापता चालक दल के खोज और बचाव अभियान में बाधा हो। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा है कि सभी पक्षों को हर समय अंतर्राष्ट्रीय कानून का सम्मान करना चाहिए। नवंबर 2023 से, हौसियों ने लाल सागर और अदन की खाड़ी में मिसाइलों, ड्रोन और छोटी नावों से लगभग 70 व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाया है।