मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 4, 2025 8:52 पूर्वाह्न

printer

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने म्यांमार में किया भूकंप की आपदा को गृह संघर्ष  समाप्त करने के अवसर में बदलने आह्वान

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने म्यांमार में भूकंप की आपदा को वहां जारी गृह संघर्ष  समाप्त करने के अवसर में बदलने का आह्वान किया है। भूकंप से तबाह हुए इस देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय मदद की अपील करते हुए उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस संकट की घड़ी में सहायता की अपील की।

 

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जिस तरह म्यांमा की सरकार और लोग इस आपदा के समय एकजुट हैं, उसी तरह गृह संघर्ष समाप्त करने के लिए भी एकजुट होने का समय आ गया है।

   

 

श्री गुतेरस ने घोषणा की कि वे आपातकालीन राहत समन्वयक टॉम फ्लेचर और विशेष दूत जूली बिशप को राहत, शांति और संवाद के लिए के लिए म्यांमा भेज रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के अनुसार म्यांमार में एक करोड़ 70 लाख लोग भूकंप की चपेट में आये हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला