संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने म्यांमार में भूकंप की आपदा को वहां जारी गृह संघर्ष समाप्त करने के अवसर में बदलने का आह्वान किया है। भूकंप से तबाह हुए इस देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय मदद की अपील करते हुए उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस संकट की घड़ी में सहायता की अपील की।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जिस तरह म्यांमा की सरकार और लोग इस आपदा के समय एकजुट हैं, उसी तरह गृह संघर्ष समाप्त करने के लिए भी एकजुट होने का समय आ गया है।
श्री गुतेरस ने घोषणा की कि वे आपातकालीन राहत समन्वयक टॉम फ्लेचर और विशेष दूत जूली बिशप को राहत, शांति और संवाद के लिए के लिए म्यांमा भेज रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के अनुसार म्यांमार में एक करोड़ 70 लाख लोग भूकंप की चपेट में आये हैं।