वस्तु एवं सेवा कर- जीएसटी के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड- सीबीआईसी ने फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत दिल्ली सहित देशभर के एक सौ से अधिक अपने आयुक्तालयों में संडे ऑन साइकिल नामक एक राष्ट्रव्यापी साइक्लोथॉन का आयोजन किया। शहर के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाते हुए सीबीआईसी के सदस्य, जीएसटी, शशांक प्रिय ने भारतीय कराधान प्रणाली पर जीएसटी के परिवर्तनकारी प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि किस प्रकार जीएसटी ने लगभग 30 विभिन्न अप्रत्यक्ष करों को एकल, पारदर्शी-कर ढांचे में एक कर दिया है जिससे व्यवसायों और नागरिकों दोनों के लिए कर प्रबंधन और अनुपालन सरल हो गया है।
Site Admin | मई 18, 2025 8:33 अपराह्न
संडे ऑन साइकिल नामक एक राष्ट्रव्यापी साइक्लोथॉन का आयोजन
