मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 20, 2025 12:39 अपराह्न

printer

संजू सैमसन के पूरी तरह फिट होने तक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे रियान पराग

इंडियन प्रीमियर लीग टी-ट्वेंटी क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स ने घोषणा की है कि रियान पराग पहले तीन मैचों के लिए टीम का नेतृत्व करेंगे। पूरी तरह स्‍वस्‍थ होने के बाद संजू सैमसन टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं, दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने भी रविवार को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को कप्‍तान बनाया है, क्‍योंकि हार्दिक पांड्या पर एक मैच के लिए प्रतिबंध है। जसप्रीत बुमराह भी चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे। 18 वां आईपीएल शनिवार से कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के साथ शुरू होगा। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स मैदान में खेला जाएगा।