श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में भाग लेने के लिए आज अमरीका रवाना होंगे। राष्ट्रपति के मीडिया प्रभाग के अनुसार, दिसानायके बुधवार, 24 सितंबर को महासभा में श्रीलंका का संबोधन देंगे। सत्र के दौरान उनके संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और कई विश्व नेताओं से भी बातचीत करने की उम्मीद है।
उच्च-स्तरीय राजनयिक मुलाकातों के अलावा, राष्ट्रपति अमरीका में श्रीलंकाई प्रवासी समुदाय के सदस्यों से भी मिलेंगे। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब कोलंबो अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी को गहरा करने और वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास कर रहा है। विदेश मंत्री विजिता हेराथ इस आधिकारिक यात्रा के दौरान राष्ट्रपति के साथ रहेंगी।