सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर उसने कोई नई शत्रुतापूर्ण हरकत की, तो उसे भूगोल में बने रहने या इतिहास बनने के बीच चुनाव करना होगा। जनरल द्विवेदी ने आज राजस्थान के श्रीगंगानगर के पास सीमावर्ती गाँव 22 एमडी में एक सैन्य चौकी पर सैनिकों को संबोधित करते हुए ये बात कही।
सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी समूहों के 9 ठिकानों को नष्ट करना ऑपरेशन सिंदूर की मुख्य सफलता थी। सेना प्रमुख ने कहा कि सेना की कार्रवाई के महत्व को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया था। इस अवसर पर सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तीन अधिकारियों और कई जवानों को सम्मानित भी किया।