मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 11, 2025 8:19 पूर्वाह्न

printer

श्रावण मास की वार्षिक कांवड़ यात्रा आज से हो रही है शुरू

श्रावण मास की वार्षिक कांवड़ यात्रा आज से शुरू हो रही है। कांवड़ यात्रा के दौरान, बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड के हरिद्वार, गौमुख और गंगोत्री जैसे तीर्थ स्थलों पर गंगा नदी का पवित्र जल लाने के लिए जाते हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकारों ने तीर्थयात्रियों के प्रबंधन के लिए व्यापक व्यवस्था की है।

   

 

गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए, दिल्ली से एनसीआर के शहरों में मालवाहक वाहनों का प्रवेश रात 10 बजे के बाद 11 जुलाई से 25 जुलाई तक प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली से गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद और अन्य आसपास के इलाकों की ओर जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के वाणिज्यिक मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। यातायात को सुगम बनाने के लिए, प्रमुख मार्गों और प्रमुख चौराहों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, डिजिटल साइनबोर्ड और दिशा सूचक लगाए गए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला